Courses
Courses
Preview

This is your website preview.

Currently it only shows your basic business info. Start adding relevant business details such as description, images and products or services to gain your customers attention by using Boost 360 android app / iOS App / web portal.

919822267081
update image

CCC Course क्या हैं – What is CCC Course? CCC की Full Form Course on Computer Concepts और हिंदी में कम्प्युटर अवधारणा पाठयक्रम होती हैं. CCC एक कम्प्युटर कोर्स हैं जिसका उद्देश्य Computer Literacy (कम्प्युटर शिक्षा) प्रदान करना हैं. CCC Course को NIELIT यानि National Institute of Electronics and Information Technology संस्था द्वारा कराया जाता हैं. इसे नाइलिट के नाम से भी जाना जाता हैं. नाइलिट का पूराना नाम DOEACC यानि Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes था. CCC एक Government Certified Course है जिसे सरकारी नौकरियों में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए मान्यता प्राप्त हैं. इसलिए वे Students जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उन्हे तो CCC Course में Admission जरूर लेना चाहिए. CCC Course करने के फायदें CCC Course का मुख्य उद्देश्य कम्प्युटर साक्षर बनाना हैं. तो इसका सबसे बडा फायदा तो यही हैं कि आप कम्प्युटर चलाना सीख जाऐंगे. इस कोर्स के निम्न फायदे हो सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Fundamentals, Internet, MS Office, Database आदि को इस्तेमाल करने लायक हो जाते हैं. जैसा हमने ऊपर बताया कि यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स हैं. इसलिए सरकारी नौकरी और पदोन्नती में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए इस कोर्स को प्रस्तुत कर सकते हैं. Students अपने ग्रहकार्य (Homework) के लिए नई-नई जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. और अपने Project Work भी तैयार कर सकते हैं. Housewives यानि ग्रहणियाँ घर की साज-सज्जा, खाना पकाना, नए पकवान की जानकारी, स्वास्थय की जानकारी आदि के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकती हैं. और मनोरंजन के लिए अपने TV Serials, Movies, Comedy आदि ऑनलाईन देख सकती हैं. Online Shopping, Banking Transactions, Email आदि सेवाओं का भी इस्तेमाल करना आप इस कोर्स को करने के बाद सीख जाते हैं. इसलिए हम कह सकते हैं कि यह कोर्स students से लेकर Housewives तक सभी के लिए फायदेमंद हैं. अत: Computer और Information Technology का दैनिक जीवन में उपयोग करने के लिए इस कोर्स को करना जरूरी हैं.

Posted on: 2019-02-19T13:04:17
Share this announcement on:
courses